News Room Post

Deepotsav: सीएम योगी ने अयोध्या में दीपोत्सव के लिए की समीक्षा बैठक, कहा- इस बार ऐतिहासिक मौका

cm yogi meeting main

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात अयोध्या दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में शासन स्तर के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे, जबकि अयोध्या जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से सहभाग किया। सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व और उल्लास का अवसर है कि इस वर्ष अयोध्या दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति हो रही है। इस वर्ष का दीपोत्सव ऐतिहासिक होगा। विगत पांच वर्ष से लगातार भव्य-दिव्य अयोध्या दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। हर वर्ष रिकॉर्ड दीपों का प्रज्ज्वलन कर यह आयोजन वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। इस वर्ष हम अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान रचेंगे।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव उल्लास और उत्साह का अवसर है। बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और देश-विदेश से पर्यटक इसमें सहभागिता के उत्सुक होंगे। ऐसे में आमजन के आवागमन, बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण में लगे पुलिस बल का व्यवहार सरल और सहयोगी हो। किसी भी श्रद्धालु अथवा पर्यटक को परेशानी न उठानी पड़े। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि 23 अक्टूबर के मुख्य समारोह से पूर्व पूरे कार्यक्रम का एक बार पूर्वाभ्यास कर लिया जाए। विशिष्ट अवसरों पर समयानुकूल सुमधुर भजन/आरती/मानस की चौपाइयां व दोहा आदि का गायन होना चाहिए। इससे समारोह और अधिक शोभायमान और अविस्मरणीय होगा।

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था  के मानकों का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। अयोध्या जिले की सीमा से लगे बस्ती, रायबरेली, गोंडा, बाराबंकी आदि जिलों को अलर्ट पर रहना होगा। 22 अक्टूबर से प्रभावी किये जा रहे रुट डायवर्जन के संबंध में आम जनमानस को विधिवत जानकारी दी जानी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अयोध्या जनपद के सभी होटलों/धर्मशालाओं से संपर्क बनाए रखें। महिलाओं, बच्चों और विदेशी कलाकारों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो। भगदड़ की स्थिति न बने, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए। साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश भी सीएम योगी ने दिए।

Exit mobile version