News Room Post

Rajnath On Aginpath Scheme: देशभर में ‘अग्निपथ स्कीम’ पर जारी विरोध के बीच सामने आया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

rajnath singh

नई दिल्ली। इस वक्त टीवी से लेकर अखबारों और सोशल मीडिया…हर जगह ‘अग्निपथ स्कीम’ को लेकर चर्चा हो रही है। जिन लोगों को नहीं पता की आखिर ये योजना क्या है जिसे लेकर इतनी चर्चाएं हो रही है तो आपको बता दें कि बीते मंगलवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के तीनों अंगों में जवानों की भर्ती का पुराना कायदा खत्म करते हुए ‘अग्निपथ स्कीम’ को हरी झंडी दी थी। इस योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। समय पूरा होने के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा जबकि बाकी जवान जो कि कुशल होंगे उन्हें स्थाई पद पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि सरकार की ये योजना उन लोगों के लिए तो बेहतर हैं जो कि कुछ समय के लिए देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं लेकिन देश में कई जगहों पर इस योजना का विरोध भी शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस योजना के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियोज भी छाए हुए हैं।

बीते दिन गुरुवार को तो अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं की भीड़ उग्र हो गई थी। बिहार में सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। विपक्ष भी केंद्र सरकार की इस अग्निपथ योजना के विरोध में बना हुआ है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस सरकार की इस योजना मामले में सरकार की जमकर आलोचना कर रही है। पार्टी की तरफ से इस योजना को स्थगित करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस का ये कहना है कि विशेषज्ञों और अन्य लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही इस बारे में अगला कदम बढ़ाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई इस योजना पर देखे जा रहे बवाल के बीच अब खुद रक्षा मंत्री का इसपर बयान सामने आया है। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार की तरफ से घोषित की गई अग्निपथ योजना भारत के नौजवानों को देश की रक्षा व्यवस्था से जोड़ने और देश की सेवा करने का एक सुनहरा मौका देती है।

विरोध जता रहे युवाओं से कही ये बात

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि बीते 2 सालों में कोरोना के कारण सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी ऐसे में कई नौजवानों को सेना में जाने का मौका नहीं मिल पाया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुमोदन पर अग्निवीरों की भर्ती की आयु सीमा को बढ़ाकर 21 से 23 साल कर दिया गया है। इसके बाद अब कई नौजवानों को अग्निवीर बनने की पात्रता मिल जाएगी। आगे रक्षा मंत्री ने विरोध कर रहे युवाओं को लेकर कहा कि वो देश के नौजवानों से कहना चाहते हैं कि सेना में भर्ती की वो तैयारी करें और इसका लाभ उठाएं।


बिहार से बंगाल तक हो रहा बवाल

सरकार द्वारा लागू की इस इस स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिनों से उग्र प्रदर्शन हो रहा है। आज सुबह बिहार के समस्तीपुर में हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों द्वारा आगजनी की गई। इससे ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई। वहीं, दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाया। इस घटना में ट्रेन की चार बोगी को जला दिया गया।

Exit mobile version