News Room Post

दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, अब तक 1.79 लाख से अधिक लोग अब तक संक्रमित

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus Delhi) के नए मामले (New Cases) एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। हाल के समय में रोज ही पिछले दिन से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं।

delhi corona

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus Delhi) के नए मामले (New Cases) एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। हाल के समय में रोज ही पिछले दिन से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को भी राजधानी में 2914 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। गुरुवार के 2737 केस के मुकाबले यह संख्या 177 ज्यादा है।

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 2914 नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 85 हजार 220 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कुल 13 लोगों की कोरोना महामारी के कारण जान गई है। इस तरह राजधानी में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4513 तक पहुंच गई है।

ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में टेस्टिंग लगभग दोगुनी हो गई है, कल 37,000 टेस्ट हुए। पॉजिटिविटी रेट बढ़ नहीं रहा है, राष्ट्रीय औसत 7.5 प्रतिशत के करीब है और हमारा 8 प्रतिशत के करीब है। दिल्ली में मृत्यु दर 0.5 प्रतिशत है।

वहीं, देश में एक दिन में सामने आने वाले मामले अब 80 हजार के पार आ रहे हैं। शनिवार को तो कोरोना ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,432 मामले सामने आए और 1,089 मौतें हुईं।

Exit mobile version