News Room Post

दिल्ली : बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 1215 नए केस, 22 की मौत

delhi corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। रोजाना करीब 70,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1215 नए मामले सामने (New Cases) आए हैं। इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.57 लाख के पार पहुंच गया है।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11,271 पर पहुंच गई है बीते 24 घंटे में वायरस से 22 लोगों की जान गई है इसी के साथ राजधानी में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 4,257 पर पहुंच गई है।

गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90.13 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव मरीज 7.16 प्रतिशत हैं जबकि मृत्यु दर 2.7 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 1059 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,41,826 लोग ठीक हो चुके हैं।होम आइसोलेशन में 5707 मरीज है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 17,004 (RT-PCR- 6010, एंटीजन- 10,994) टेस्ट हुए। दिल्ली में अब तक कुल 13,75,193 टेस्ट हुए।

इससे पहले, दिल्ली में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को COVID-19 की स्थिति का पता लगाने के लिए किए गए दूसरे राउंड के सीरो सर्वे की रिपोर्ट (Sero Survey Report) जारी की है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि 29 फीसदी दिल्लीवासियों में एंटीबॉडी मिले हैं। यानी कि दिल्ली में लगभग 58 लाख लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है।

Exit mobile version