News Room Post

Delhi: CM केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर हमला हुआ है। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। मनीष सिसोदिया ने इस हमले का आरोप भाजपा पर लगाया है। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर बयान दिया था जिसमें उन्होंने कश्मीर पंडितों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनके बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध भी जताया। वहीं इस हमले को उनके बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, भाजपा के गुंडे सीएम केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई। 

बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विधानसभा में केजरीवाल द्वारा दिए बयान को लेकर बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह करीब 11.30 बजे भाजपा युवा मोर्चा के करीब 150-200 प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना शुरू किया। कलसी ने कहा, “दोपहर 1 बजे के करीब, कुछ प्रदर्शनकारी दो बैरिकेड्स तोड़कर सीएम हाउस के बाहर पहुंच गए, जहां उन्होंने हंगामा किया, नारेबाजी की। वे पेंट का एक छोटा बॉक्स ले गये, जिसे उन्होंने दरवाजे के बाहर फेंका। बूम बैरियर आर्म के साथ-साथ एक सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त पाया गया था।” वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत मौके से हटा दिया और लगभग 70 लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा, “कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।”

Exit mobile version