News Room Post

Arvind Kejriwal: आज से फिर अरविंद केजरीवाल का ठिकाना तिहाड़ जेल, अंतरिम जमानत अर्जी खारिज होने की वजह से फिर सलाखों के पीछे जाने की आई नौबत

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अब फिर तिहाड़ जेल में रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। ये मियाद आज पूरी हो रही है। शाम 5 बजे तक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करना है। अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा था।

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पंजाब और दिल्ली समेत कई जगह चुनाव प्रचार किया। केजरीवाल ने प्रचार के दौरान जनता से कहा था कि अगर विपक्षी गठबंधन को वो जिताकर सरकार बनवाएंगे, तो उनको फिर जेल नहीं जाना पड़ेगा। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट कराने का हवाला देकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी भी दी थी, लेकिन कोर्ट ने ईडी की दलीलों को सुनने के बाद बीते कल यानी शनिवार को अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में किंगपिन यानी सबसे बड़ा आरोपी बताया है। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 9 बार समन भेजने के बाद पेश न होने पर गिरफ्तार किया था। अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ये दावा कर रहे हैं कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ। उनकी दलील है कि ईडी या सीबीआई को कथित घोटाला का एक भी पैसा नहीं मिला है। वहीं, ईडी का कहना है कि शराब घोटाला कर साउथ कार्टेल से 100 करोड़ रुपए की घूस आम आदमी पार्टी ने ली और उसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किए। इस मामले में साउथ कार्टेल से जुड़ीं तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया भी जेल में ही हैं। वहीं, कई आरोपी सरकारी गवाह बन गए हैं।

Exit mobile version