News Room Post

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 1877 मामले, 65 लोगों की मौत

delhi_corona

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1877 नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक का सार्वाधिक मामला है। इस दौरान 65 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी टूट गया। दिल्ली में कोरोना से एक दिन में होनेवाली ये सार्वाधिक मौत का आंकड़ा हैं।

दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है। राजधानी में कोरोना से अब तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34687 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 20871 एक्टिव केस हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के कुल 1366 नए मामले सामने आए थे और 7 लोगों की मौत हुई थी।

दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़े को लेकर सियासत तेज

दिल्ली में मौतों को लेकर भी सियासत तेज हो गई है। साउथ एमसीडी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में मौतें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि हमारे श्मशानघाट फुल हो गए हैं। इसलिए हमने दो और श्मशानघाट तैयार किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में 2000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली नगर निगम के मुताबिक दिल्ली में अब तक 2098 कोरोना वायरस से संक्रमित शवों का दाह संस्कार किया जा चुका है। सबसे ज्यादा मौतें साउथ एमसीडी में दर्ज की गई हैं। साऊथ एमसीडी में 1080 कोरोना वायरस से संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इसके अलावा नॉर्थ एमसीडी में 976 और ईस्ट एमसीडी में 42 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।

Exit mobile version