News Room Post

दिल्ली में LG के दफ्तर में 4 और कर्मचारी निकले संक्रमित, बढ़ रहा है कोविड-19 का प्रकोप

delhi doctor

नई दिल्ली। दिल्ली में महामारी कोरोनावायरस रफ्तार पकड़ता जा है। पिछले कुछ समय में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ा है। जिसकी वजह से राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। इस बीच दिल्ली के उप-राज्यपाल आफिस में 4 कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।

3 LDC और एक सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गयी है। एलजी हाउस में कोरोना पहुंचने के बाद आज शुक्रवार को LG आफिस के सभी स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल मामले 17 हजार के पार हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1106 नए केस सामने आए हैं।

इसके बाद कुल केसों की संख्या 17386 हो गई है। इसमें से 7846 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं अबतक 398 ने जान गंवाई है जबकि दिल्ली में 2100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी शुक्रवार को दी

Exit mobile version