News Room Post

AAP Jolted: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घोटाले में फंसने से AAP में खलबली, अरविंद केजरीवाल आज विधायकों से पूछेंगे- क्या करें

cm arvind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित आबकारी घोटाले में डिप्टी सीएम अरविंद केजरीवाल के फंसने से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी AAP में खलबली मची है। नतीजे में दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11 बजे अपने आवास पर पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया है। वो बैठक कर मौजूदा हालत पर राय बनाएंगे। माना जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की प्रबल संभावना को देखते हुए अगली रणनीति पर केजरीवाल चर्चा करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि जांच एजेंसी सीबीआई दो-तीन दिन में सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है।

इस बीच, आप के नेता लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा था कि विधायकों को बीजेपी में आने के लिए 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर बीजेपी ने दिया है। वहीं, केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी को तोड़ने के लिए विधायकों को धमकाया भी जा रहा है। यही बात बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कही। उन्होंने कहा कि आप के विधायकों कुलदीप, सोमनाथ भारती, अजय दत्त और संजीव झा से बीजेपी के नेताओं ने संपर्क किया था।

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने इन सभी चार विधायकों से कहा कि वे अगर आप का साथ छोड़कर आते हैं, तो उनको 20-20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अन्य विधायकों को साथ लाने पर 25-25 करोड़ देने के ऑफर का आरोप संजय सिंह ने लगाया। आप सांसद ने कहा कि बीजेपी की ओर से ये धमकी भी दी गई है कि अगर वे पार्टी छोड़कर नहीं आए, तो उनको भी झूठे मामलों में फंसाकर सीबीआई और ईडी की जांच के फेर में लाया जाएगा। इस बीच, दिल्ली विधानसभा का एक दिन का खास सत्र भी शुक्रवार को बुलाया गया है। इसमें ताजा घटनाक्रम और सीबीआई-ईडी की कार्रवाई पर चर्चा होगी।

Exit mobile version