News Room Post

Delhi पूर्वी नगर निगम की बैठक में बवाल, पार्षदों के बीच हाथापाई, 15 दिन के लिए नेता विपक्ष सस्पेंड

Delhi nagar nigam

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्वी निगम मुख्यालय के सभागार में सोमवार को हंगामा देखने को मिला। यह हंगामा सिर्फ बातों तक नहीं रहा बल्कि नौबत हाथापाई तक आ गई। बता दें कि निगम की बैठक के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हालत ये थी कि निगम में प्रस्तुत एजेंडे को नेता सदन के हाथ से खींचकर फाड़ डाला गया। इसके पीछे माना जा रहा है कि मकसद सदन ना चलने देने की थी। बता दें कि बैठक में हुए हंगामे से नाराज होकर महापौर निर्मल जैन ने नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी और पार्षद मोहिनी जीनवाल को उनके असंवेदनशील और असभ्य व्यवहार के लिए सदन की कार्यवाही से 15 दिन तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं पार्षद गीता रावत को उनके अशोभनीय व्यवहार के कारण अनुशासात्मक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया जाएगा। दरअसल सोमवार को पूर्वी निगम की एक साधारण सभा बुलाई गई थी। इस बैठक की शुरुआत जैसे ही हुई और नेता सदन प्रवेश शर्मा ने शोक प्रस्ताव को पढ़ना शुरू किया तो वहां मौजूद विपक्षी सदस्यों ने बवाल काटना शुरू कर दिया।

बता दें कि विपक्षी दल के सदस्य किसान बिल के पक्ष में बोल रहे थे। इस पर महापौर निर्मल जैन ने उन्हें समझाते हुए कहा कि, शोक प्रस्ताव के प्रस्तुतिकरण के समय संयम बनाए रखे क्योंकि यह शोक प्रस्ताव एक निगम पार्षद के परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के कारण रखा गया। हालांकि उनकी इस अपील पर विपक्ष ने एक भी नहीं सुनी और हंगामा करते रहे।

आलम ये था कि,  जब नेता सदन ने हंगामे के बीच पूर्वी दिल्ली की आम जनता के केलिए संपत्ति-कर माफी योजना से संबंधित प्रस्ताव पेश किया तो नेता सदन प्रवेश शर्मा के हाथ से प्रस्ताव छीन नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी ने उसे फाड़ दिया। इतने में हंगामा और बढ़ गया। इस कृत्य पर महापौर निर्मल जैन ने निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी द्वारा पूर्वी निगम की साधारण सभा में अलोकतांत्रिक, असभ्य और अशोभनीय व्यवहार का उग्र प्रदर्शन किया गया, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है।

वहीं इस बवाल को लेकर आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने दिल्ली के पटपड़गंज थाने में बीजेपी पार्षद बिपिन बिहारी सिंह, संतोष पाल और कन्हैया लाल के खिलाफ शिकायत दी है। इस शिकायत में बीजेपी पार्षदों मारपीट का प्रयास, धक्का मुक्की और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की गई है। बता दें कि भाजपा पार्षदों के खिलाफ यह शिकायत आम आदमी पार्टी के पार्षद मनोज कुमार त्यागी, गीता रावत और मोहिनी जीनवाल की ओर से दी गई है। बता दें कि वहीं, आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों मनोज कुमार त्यागी और मोहिनी जीनवाल के खिलाफ पटपड़गंज थाने में बीजेपी पार्षद और नेता सदन प्रवेश शर्मा की तरफ से भी दुर्व्यवहार और धमकाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की शिकायत दी गई है।

Exit mobile version