News Room Post

Delhi Court Firing Video: तीस हजारी कोर्ट में धांय-धांय, वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद चली गोली

Delhi Court

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद ये गोली चली है। गनीमत की बात ये है कि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तीस हजारी कोर्ट में हुई फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है एक वकील खुलेआम बदूंक से हवा में फायरिंग कर रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और इस मामले की जांच भी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस घटना के वक्त मौजूद लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

बताया जा रहा है कि दो वकीलों के गुट में पहले बहसबाजी हुई फिर झगड़ा हुआ। इसके बाद मौके पर एक वकील ने हवा में फायरिंग कर दी। फायरिंग होने के बाद तीस हजारी कोर्ट के बाहर दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद हालात को काबू करने के लिए मौका ए वारदात पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है आखिरकार किसी वजह से फायरिंग की गई है।

बता दें कि दिल्ली का तीस हजारी कोर्ट हर वक्त खचाखच भरा होता है। ऐसे में वकीलों के दो गुटों के बीच फायरिंग होना। कही न कही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवालिया निशान उठाता है। हालांकि ये पहली दफा नहीं है कि जब दिल्ली के कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी दिल्ली के अलग-अलग कोर्ट में फायरिंग की खबरें सामने आ चुकी है।

हाल ही में दिल्ली के साकेत कोर्ट में भी फायरिंग की वारदात सामने आई थी। जिसमें एक शख्स ने कोर्ट के भीतर महिला पर दे दना दन गोलियां चलाई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में दिखाई दिया था कि एक शख्स मेन गेट पर महिला पर गोली चला देता है इसके बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई थी। दिल्ली बार एसोसिएशन ऑफ तीस हजारी कोर्ट के अध्यक्ष नितिन अहलावत ने कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी की घटना पर बयान दिया है। उन्होने कहा इनके पीछे सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version