News Room Post

Kejriwal to LG : जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वी.के. सक्सेना की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो टूक

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने की बात कहने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने खुलकर इसका विरोध किया है। एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में अब जेल से सरकार चलेगी? इस पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने साफ किया कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। इसका मतलब यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा और अपनी जगह किसी और को मुख्यमंत्री का पदभार सौपना पड़ेगा। आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल से ही विभागों के लिए आदेश जारी कर रहे हैं।

केजरीवाल ने जेल से अपना पहला निर्देश शहर के कुछ इलाकों में पानी और सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने को लेकर दिया था। वहीं केजरीवाल ने अपना दूसरा निर्देश स्वास्थ्य विभाग के लिए जारी किया था। केजरीवाल ने आदेश दिया था कि मोहल्ला क्लिनिक में फ्री दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। जेल से केजरीवाल द्वारा दिए जा रहे आदेशों के बाद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई। हिंदू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने अपनी याचिका में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की हिरासत में रहने के दौरान कोई भी आदेश जारी करने से रोकने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया है। साथ ही केजरीवाल को टाइपिस्ट, कंप्यूटर, प्रिंटर तमाम चीजें उपलब्ध नहीं कराने का भी जनहित याचिका में अनुरोध किया गया है। वहीं याचिकाकर्ता ने कोर्ट से ये भी अपील की है कि ईडी को शिकायत दर्ज करने, जांच करने और अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने का निर्देश दिया जाए कि पुलिस हिरासत में उनके द्वारा जारी किए गए आदेश दिल्ली सरकार के मंत्रियों के पास कैसे पहुंचे।

Exit mobile version