News Room Post

दिल्ली सरकार कराने जा रही है एक लाख से ज्यादा टेस्ट, आ सकता है आपका भी नंबर

corona kit

नई दिल्ली। कोरोना के संक्रमण की जांच करने के लिए दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर टेस्ट कराने जा रही है। दिल्ली सरकार की रणनीति है कि अगले कुछ दिनों के भीतर एक लाख से भी ज्यादा टेस्ट कराए जाएं। इसके पीछे मकसद कोरोना के प्रसार का पता लगाना है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए टेस्ट किट का प्रबंध भी शुरू कर दिया है।

दिल्ली के जिन इलाकों में कोरोना के मरीज ज्यादा मिले हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के तौर पर पहचाना गया है। इन्हीं जगहों पर अब रैंडम टेस्ट कराने की तैयारी है। यानि अचानक से टेस्ट किए जाएंगे। जो लोग भी इन टेस्ट में पाजिटिव पाए जाएंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।

इसके साथ ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर क्वारंटाइन सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए पांच सूत्रीय प्लान बनाया हुआ है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के एक लाख टेस्टिंग किट के ऑर्डर दिए हैं। किट्स की सप्लाई होते ही दिल्ली में हर दिन एक हजार लोगों के टेस्ट किए जा सकेंगे।

सरकार के मुताबिक ये सभी टेस्टिंग किट्स 10 अप्रैल तक दिल्ली सरकार को मिल जाएंगी। किट्स मिलते ही अस्पतालों को दे दिया जाएगा। दिल्ली के दो अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।

Exit mobile version