News Room Post

दिल्ली के कीर्ति नगर में लगी भीषण आग से 100 से अधिक झुग्गियां जलकर हुईं खाक

आग काबू में आने के बाद लोगों ने अब पटरी किनारे अपना सामान बिछा लिया है। उन्हीं झुग्गियों में रहने वाली ज्योति नाम की एक महिला अब अपने दो छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लगने से 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। जिस जगह पर आग लगी वो कीर्ति नगर की टिंबर मार्केट के पीछे बनी झुग्गियों में का इलाका है। बीती रात 11 बजे से लगी इस अचानक आग से वहां रह रहे दर्जनों परिवार पर संकट में फंस गए। हालांकि आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया लेकिन तबतक आग की लपटों ने सौ से ज्यादा झुग्गियों को चपेट में ले लिया।

बता दें कि यहां इनमें लकड़ीके फर्नीचर का काम होता था, यही वजह है कि आग बेकाबू हो गई। आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में पसीने छूट गए। तंग गलियों की वजह से 1 किलोमीटर लंबे पाइप के जरिए 45 से ज्यादा फायरटेंडर आग को काबू करने में लग गईं। 4-5 घंटे बाद आग काबू में आई लेकिन दर्जनों परिवारो के सिर से छत छिन गई।

आग काबू में आने के बाद लोगों ने अब पटरी किनारे अपना सामान बिछा लिया है। उन्हीं झुग्गियों में रहने वाली ज्योति नाम की एक महिला अब अपने दो छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है।

वहीं रहने वाले विनोद कहते हैं कि लॉकडाउन में सारी पूंजी खत्म हो गई अब परिवार चलाना मुश्किल है। हालांकि राहत की बात ये रही कि इतनी बड़ी आग की घटना में भी किसी की जान नहीं गई।

Exit mobile version