
नई दिल्ली। दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लगने से 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई है। जिस जगह पर आग लगी वो कीर्ति नगर की टिंबर मार्केट के पीछे बनी झुग्गियों में का इलाका है। बीती रात 11 बजे से लगी इस अचानक आग से वहां रह रहे दर्जनों परिवार पर संकट में फंस गए। हालांकि आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया लेकिन तबतक आग की लपटों ने सौ से ज्यादा झुग्गियों को चपेट में ले लिया।
बता दें कि यहां इनमें लकड़ीके फर्नीचर का काम होता था, यही वजह है कि आग बेकाबू हो गई। आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में पसीने छूट गए। तंग गलियों की वजह से 1 किलोमीटर लंबे पाइप के जरिए 45 से ज्यादा फायरटेंडर आग को काबू करने में लग गईं। 4-5 घंटे बाद आग काबू में आई लेकिन दर्जनों परिवारो के सिर से छत छिन गई।
आग काबू में आने के बाद लोगों ने अब पटरी किनारे अपना सामान बिछा लिया है। उन्हीं झुग्गियों में रहने वाली ज्योति नाम की एक महिला अब अपने दो छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है।
Around 45 vehicles are engaged in the fire-fighting operation. There are no reports of any casualty till now. Fire is under control: Rajesh Panwar, Chief Fire Officer, Delhi Fire Service https://t.co/3xhXuysMXa pic.twitter.com/6MNLNTeaGL
— ANI (@ANI) May 21, 2020
वहीं रहने वाले विनोद कहते हैं कि लॉकडाउन में सारी पूंजी खत्म हो गई अब परिवार चलाना मुश्किल है। हालांकि राहत की बात ये रही कि इतनी बड़ी आग की घटना में भी किसी की जान नहीं गई।