News Room Post

LG अनिल बैजल ने पलटा केजरीवाल सरकार का फैसला, अब दिल्ली में होगा सबका इलाज

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को केजरीवाल सरकार के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के कोरोना मरीजों का इलाज होगा। एलजी ऑफिस की ओर से बताया गया कि दिल्ली में सबका इलाज होगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले लोगों का भी दिल्ली में इलाज हो सकेगा।

सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल ने डीडीएमए चेयरपर्सन होने की हैसियत से संबंधित विभागों और प्रशासन को निर्देश दिया है कि बाहरी राज्य के किसी व्यक्ति को इलाज से मना न किया जाए।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों का इलाज करेंगे।

केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा और यदि दूसरे राज्यों के लोग कुछ विशिष्ट ऑपरेशनों के लिए दिल्ली आते हैं तो उन्हें निजी अस्पतालों में उपचार कराना होगा।

Exit mobile version