नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 25 मई को लोकसभा के चुनाव हैं। ऐसे में दिल्ली में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसकी जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसियों के ऊपर होती है। डीसीपी चुनाव सेल, दिल्ली पुलिस संजय सहरावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली पुलिस की तैयारियों के बारे में बताया। संजय सहरावत के मुताबिक़ 25 मई को होने वाले मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली है और पहली बार अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही कहा कि दिल्ली में कुल 2628 मतदान केंद्र हैं जहाँ पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा ख़ास तैयारियां की गई है। चुनाव को शांतिपूर्वक करवाने के लिए 33 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और सभी जगह 24 घंटे निगरानी की जा सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. डीसीपी संजय सहरावत ने बताया कि 33 हजार सुरक्षाकर्मियों को देश के अलग-अलग राज्यों से बुलाया जा रहा है जिनमे राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड राज्य शामिल है। पुलिस के अलावा 51 पैरामिलिट्री की कंपनियां भी सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए नजर आएंगी।
#WATCH | DCP Election cell, Sanjay Sehrawat says, “Delhi Police and Paramilitary personnel will be deployed outside the storage centre and counting centres. The protocol will be followed for bringing & taking the EVMs. A cybercrime monitoring cell has been made keeping in view… pic.twitter.com/6zchvtZSOw
— ANI (@ANI) May 23, 2024
EVM की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम
डीसीपी ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि चुनाव के बाद EVM को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित लेकर जाना और 4 जून तक उसकी सुरक्षा के लिए भी दिल्ली पुलिस ने ख़ास इंतजाम कर रखे हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 24 घंटे फोर्स तैनात रहेगी साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी
पहली बार चुनाव में ड्रोन का होगा इस्तेमाल
डीसीपी संजय सहरावत ने बताया कि पहली बार लोकसभा के चुनाव में दिल्ली पुलिस अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। हरियाणा और दिल्ली में चुनाव एक साथ है ऐसे में दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस जॉइंट टीम बनाकर काम कर रही हैं।
#WATCH | DCP Election cell, Sanjay Sehrawat says, “Delhi Police has completed its preparations for the elections to be held on 25th May. There are 2628 voting centres out of which 429 are highly sensitive centres. 33,000 policemen of Delhi Police will be deployed at the polling… pic.twitter.com/UNos8vTyPP
— ANI (@ANI) May 23, 2024