News Room Post

लॉक डाउन के बीच दिल्ली पुलिस की ये अधिकारी मददगार बनकर पाक शरणार्थियों को खिला रही है खाना

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से पूरा देश इस वक्त लॉकडाउन में चल रहा है। इस मुश्किल की घड़ी में जब लोग घरों के अंदर कैद रहने के लिये मजबूर हैं तो कई समाजसेवी संगठन और कई ऐसे लोग भी सामने आए हैं जिन्होंने इंसानियत की नई मिसाल पेश की है। देश में लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है और प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर के पेट पालने वाले लोगों के लिए रोटी का इंतजाम करना बड़ी चुनौती बन गया है।

हालांकि केंद्र सरकार ने कई बड़े और महत्वपूर्ण राहत पैकेजों का ऐलान किया है लेकिन जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचने में समय लग रहा है। ऐसे में देश भर में कुछ पुलिस वाले और उनकी टीमों ने गरीब व भूखे लोगों को खाने खिलाने का जिम्मा लिया है। ऐसी ही एक जिम्मेदारी दिल्ली नॉर्थ वेस्ट की डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) विजयंता आर्या और उनकी टीम ने ली है, ये लोग मजलिस पार्क में एक कैंप में रह रहे पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को 21 दिन की लॉकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक सामान उपलब्ध करा रहे हैं।

इस बारे में बात करते हुए विजयंता आर्या ने कहा कि यहां मजलिस पार्क में इस शरणार्थी शिविर में लगभग 280 परिवार रहते हैं। कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से उनकी आजीविका के लिए एक अजब सी समस्या उत्पन्न हो गई है, ऐसे में हमने लॉकडाउन अवधि के 21 दिनों के दौरान इस शिविर के लोगों की जिम्मेदारी ली है। हम यहां रह रहे शरणार्थियों भोजन और दवा सहित आवश्यक और मूलभूत वस्तुएं प्रदान कर रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी भी देश की संस्थाओं से और समाजसेवी संगठनों से लोगों की इस संकट के दौर में मदद करने की अपील कर चुके हैं जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन भी लोगों के मदद के लिये बढ़ चढ़कर आगे आ रहा है। जहां भी लोगों को मदद की जरूरत नजर आ रही है प्रशासन मुस्तैदी से वहां काम कर रहा है।

Exit mobile version