News Room Post

Delhi: कंझावला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

Lock

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने बवाना से गौरव-मोंटी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी है। इससे पहले गुरुवार को बवाना थाना पुलिस को इलाके में बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी। सूचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी और उन्हें पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी। रणनीति के तहत पहले बदमाशों से सरेंडर करने को कहा गया। इसको लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने बदमाशों को घेर लिया था। उसके बाद उनसे सरेंडर करने को कहा गया। पुलिस की चेतावनी के बाद भी बदमाश सरेंडर करने को तैयार नहीं हुए और वो भागने की कोशिश करने लगे। इतना ही नहीं भागने की कोशिश में बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाईं।

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और वो घायल हो गए। पुलिस को कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि जिन चार बदमाशों को पकड़ा गया है उनके नाम- विशाल उर्फ कुणाल, ललित उर्फ भोला, दीपक उर्फ जॉनी और रिंकू उर्फ सुल्तान उर्फ भैंगा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि गौरव-मोंटी गैंग और नीरज बवानिया गैंग के बीच पहले भी गैंगवार हो चुकी है।

Exit mobile version