News Room Post

लाल किले हिंसा पर बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड दीप सिद्धू के बाद एक और आरोपी गिरफ्तार

Republic Day violence: दरअसल 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी इकबाल सिंह (Iqbal Singh) को स्पेशल सेल ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Red Fort

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन लाल किले में हिंसा करने वालों और भड़काने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस लगातार ठोस कार्रवाई कर रही है। 26 जनवरी के अवसर पर लाल किले के पास हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को हरियाणा स्थित करनाल से गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में आज दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी इकबाल सिंह (Iqbal Singh) को स्पेशल सेल ने पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इकबाल सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

गिरफ्तार दीप सिद्धू ने किए कई खुलासे, बताया कि कैसे हुई थी लाल किले पर जाने की प्लानिंग!

इससे पहले दिल्ली पुलिस द्वारा हुई पूछताछ में दीप सिद्धू ने कई खुलासे किए हैं। दीप सिद्धू ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि किसानों के साथ उसका लगाव भावनात्मक आधार पर हो गया था। वह भावुक होकर किसानों के साथ जुड़ गया था। दीप सिद्धू ने साफ किया कि वो किसी कट्टरपंथी संगठन के साथ नहीं है, लेकिन वो तोड़फोड़ की विचारधारा में यकीन रखता है। पुलिस के मुताबिक दीप सिद्धू को शक था कि सरकार के साथ बातचीत में और दिल्ली पुलिस के साथ ट्रैक्टर रैली के दौरान किसान नेता नरम हो रहे हैं। इस बीच दीप सिद्धू के पास लॉकडाउन के दौरान और बाद में कोई काम नहीं था, वो खाली था। जिसकी वजह से वो अगस्त में पंजाब में शुरू हुए किसान आंदोलन के प्रति आकर्षित हो गया।

पुलिस की पूछताछ के दौरान दीप सिद्धू ने खुलासा किया कि जब वह कृषि कानूनों के विरोध स्थलों पर जाता था तो युवा बड़ी संख्या में आते थे। वह 28 नवंबर को किसानों के साथ दिल्ली पहुंचा। सिद्धू ने अपने समर्थकों के साथ निर्धारित मार्ग को तोड़ने का फैसला किया। यह फैसला उसने गणतंत्र दिवस परेड से कुछ दिन पहले लिया था। इसकी तैयारी के लिए दीप सिद्धू ने अपने समर्थकों से कहा था कि वे वॉलंटियर के जैकेट चुराएं।

दीप सिद्धू ने पुलिस से किए खुलासे में बताया कि, उसकी तैयारी थी कि ट्रैक्टर परेड के दौरान वह लाल किला और यदि संभव हो तो इंडिया गेट तक पहुंचने की कोशिश करता। जांच के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि फरार आरोपी जुगराज सिंह को विशेष रूप से धार्मिक झंडा फहराने के लिए लाया गया था। बताया जा रहा है कि तरनतारन का मूल निवासी जुगराज गुरुद्वारों में झंडे फहराता था।

पुलिस के अनुसार लाल किले पर पहुंचते ही दीप और तरनतारन इलाके के जुगराज सिंह समेत कई आरोपी वहां मौजूद भीड़ को उकसाते नजर आए। लाल किले पर इसी भीड़ ने तिरंगे का अपमान किया और वहां पुलिस पर हमला किया। वहीं इस मामले में ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद दीप को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी मगर कोर्ट ने पुलिस को सात दिन की रिमांड दी है। अब पुलिस इन दिनों में उससे पूछताछ करके तमाम राज उगलवाएगी।

Exit mobile version