नई दिल्ली। दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गैंग का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये लोग अवैध रूप से आए बांग्लादेशियों के जरूरी दस्तावेज बनाने का काम कर रहे थे। ये गैंग अवैध बांग्लादेशियों का वोटर आईडी बनाने के साथ ही आधार और जरूरी दस्तावेज बनाने का काम भी कर रहा था। इस गैंग से दस्तावेज मिलने के बाद बांग्लादेशी घुसपैठिए खुद को भारत का नागरिक बताने में सक्षम हो रहे थे। यहां तक कि वे दिल्ली के वोटर भी बन रहे थे। दिल्ली पुलिस अब गैंग के सदस्यों से पूछताछ कर पता कर रही है कि उन्होंने किस-किस अवैध बांग्लादेशी के दस्तावेज तैयार किए।
दिल्ली पुलिस पहले से ही राजधानी में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश तेजी से कर रही है। सभी बस्तियों में जाकर पुलिसकर्मी लोगों के दस्तावेज जांच रहे हैं। अब तक की पड़ताल में 175 बांग्लादेशी नागरिकों का पता दिल्ली पुलिस को चला है। जबकि, 9000 लोग संदिग्धों की लिस्ट में हैं। संदिग्धों के दिए दस्तावेजों की हकीकत का पता दिल्ली पुलिस करा रही है। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बीते दिनों पुलिस को अवैध बाग्लादेशियों की तलाश करने का आदेश दिया था। इसके बाद दिल्ली के सभी जिलों में पुलिस बस्तियों और झुग्गियों में जांच अभियान चला रही है।
दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार और एमसीडी ने भी सभी सरकारी और सहायता प्राप्त निजी स्कूलों से कहा है कि वे हर हाल में तय करें कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के बच्चों को एडमिशन न मिले। इसके लिए स्कूलों को हर बच्चे के दस्तावेज चेक करने और 30 दिसंबर तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर जब अजय राज शर्मा थे, तब उन्होंने राजधानी में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश के लिए अलग सेल बनाया था। हालांकि, इस सेल के होने के बावजूद अब भी दिल्ली में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी नागरिक मिल रहे हैं।