News Room Post

Arvind Kejriwal: बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाकर घिरते दिख रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस एक बार फिर नोटिस देने घर पहुंची

Arvind Kejriwal: इससे पहले केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता विधानसभा में बयान देकर बीजेपी पर तोहमत लगाते रहे हैं। तमाम विवादित बातें भी कहने का उन पर आरोप है। विधानसभा में दिया गया बयान कानून के दायरे में नहीं आता। इस बार केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप विधानसभा से बाहर लगा दिया। इसी पर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत कर दी है।

cm kejriwal 12

नई दिल्ली। बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस की जांच का सामना कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एसीपी के नेतृत्व में आज फिर अरविंद केजरीवाल को नोटिस देने पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को भी अरविंद केजरीवाल के आवास पर नोटिस देने गई थी। तब केजरीवाल के अफसरों ने नोटिस लेना चाहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस केजरीवाल को ही नोटिस देने की बात कहने लगी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम काफी देर तक इंतजार करती रही, लेकिन केजरीवाल नहीं मिले। इसके बाद पुलिस की टीम लौट गई थी।

इस बीच, दिल्ली के सीएम दफ्तर के सूत्रों का आरोप है  कि अरविंद केजरीवाल नोटिस लेना चाहते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस उनको रिसीविंग देने से इनकार कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उनके 7 विधायकों को अपने पक्ष में करने की कोशिश बीजेपी कर रही है। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हर विधायक को 25 करोड़ देने का लालच मिला है। अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने भी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायकों की खरीद की कोशिश का आरोप लगाया था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के आवास पर भी शुक्रवार को गई थी, लेकिन वो बाहर गई हुई थीं। इस वजह से आतिशी को भी नोटिस नहीं दिया जा सका। इस मामले में दिल्ली बीजेपी ने पुलिस में शिकायत कराई है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू की है और केजरीवाल और आतिशी को नोटिस देने की कोशिश में जुटी है।

खास बात ये है कि इससे पहले केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता विधानसभा में बयान देकर बीजेपी पर तोहमत लगाते रहे हैं। तमाम विवादित बातें भी कहने का उन पर आरोप है। विधानसभा में दिया गया बयान कानून के दायरे में नहीं आता। इस बार केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप विधानसभा से बाहर लगा दिया। इसी पर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से शिकायत कर दी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल और आतिशी के लिए आने वाले वक्त में मुश्किलें बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।

Exit mobile version