News Room Post

Delhi Pollution: दिल्ली में आज और खराब हो सकता है प्रदूषण का स्तर

delhi pollution

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना संकट के बीच लोग इस समय प्रदूषित हवा (Air Pollution) को भी झेल रहे हैं। जो काफी खतरनाक है। ऐसे में आज यानी सोमवार को हवा की सेहत और खराब हो सकती है। पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं से प्रदूषण का स्तर और खराब हो सकता है।


रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में शनिवार के मुकाबले 33 अंकों का सुधार आया, बावजूद इसके हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में घटते प्रदूषण स्तर का मुख्य कारण अधिक पराली जलने की घटनाएं बताई जा रही हैं।

बता दें कि इस साल पराली के कम जलाए जाने का अनुमान था, लेकिन अब और ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बिना बासमती वाली फसल किसानों के किसी के उपयोग में नहीं आती है। क्योंकि, इसकी पराली में अधिक मात्रा में सिलिका पाया जाता है। इस वजह से किसान जला देते हैं।

कुछ हिस्सों में भारी बारिश के भी आसार

इसी बीच देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के भी आसार है। वहीं, दक्षिण भारत में, केरल और लक्षद्वीप को छोड़कर, अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। 19 अक्टूबर को तेलंगाना के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और 19 अक्टूबर को तमिलनाडु, 20 को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 21 और 22 अक्टूबर को भारी बारिश का अनुमान है।

Exit mobile version