News Room Post

Corona pandemic: मुंबई-दिल्ली के बीच विमान और ट्रेन सेवा हो सकती है बंद: सूत्र

Coronavirus

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार मुंबई-दिल्ली के बीच ट्रेन और विमान सेवा पर रोक लगा सकती है। अगले 24 से 48 घंटे के बीच उद्धव सरकार इस पर फैसला ले सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दिल्ली में कोरोना ने बरपाया कहर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,546 मामले (New Corona Case) नजर आए है। साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 98 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, 98 मरीजों के मौत की बाद मृतकों की संख्या 8,041 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 6658 मरीज ठीक हुए है।

दिल्ली -नोएडा बॉर्डर पर कोरोना का रैंडम टेस्ट करने की शुरुआत हो चुकी है। अभियान के दूसरे दिन 178 लोगों की जांच की गई, जिसमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए।

Exit mobile version