News Room Post

Delta Variants: महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर, अकेले नासिक में मिले 30 संक्रमित

Coronavirus

नई दिल्ली। देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस का पहली और दूसरी दोनों ही लहर में सबसे अधिक प्रभावित रहा है। कोरोना से त्रसत महाराष्ट्र में कोरोना से साथ ही अब डेल्टा वेरिएंट परेशानी बढ़ा रहा है। यहां कोरोना के डेस्टा वेरिएंट के 30 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो संक्रमित मिले थे। एक समाचार एजेंसी की मानें तो, नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ किशोर श्रीनिवास ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि नासिक में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित 30 लोग सामने आए हैं। इन संक्रमितों में से 28 ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

135 देशों में डेल्टा वेरिएंट का असर

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट 135 देशों में अपना प्रसार फेला रहा है। WHO ने इसे लेकर चेताते हुए कहा है कि अगले हफ्ते तक कोरोना के दुनियाभर में 20 करोड़ मामले सामने आ सकते हैं। इसके अलावा दुनियाभर में 132 देशों में बीटा वेरिएंट तो वहीं 81 देशों में गामा वेरिएंट के मामले मिले हैं। WHO के मुताबिक, कोरोना के अल्फा वेरिएंट के मामले 182 देशों में सामने आए हैं।

देश में ये है कोरोना का आकंड़ा

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले आए हैं। इस दौरान 40 हजार 17 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं तो वहीं 617 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। देश में कोरोना के कोरोना के कुल मामले 3,18,95,385 बने हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 4,12,153 है। रिकवरी 4,12,153 और मौत का आंकड़ा 4,27,371 पर बना हुआ है।

Exit mobile version