News Room Post

Maharashtra: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में हुआ विभागों का बंटवारा, अजित पवार सहित अन्य राकांपा नेताओं को मिले ये मंत्रालय

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच आज राकांपा नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद मंत्रालय का बंटवारा कर दिया दया है। सबकुछ वैसा ही हुआ है, जैसा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अजित पवार को वित्त और योजना मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। अजित पवार के साथ शिंदे सरकार में शामिल होने वाले एनसीपी नेता छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और हसन मुशरीफ को भी अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौर करने वाली बात है कि अजित पवार के पाले में शामिल होने वाले अधिकांश एनसीपी नेताओं को शिंदे सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए, आगे आपको मंत्रालयों के आवंटन की पूरी सूची दिखाते हैं।

किसे क्या मिला

वित्त – अजित पवार
कृषि – धनंजय मुंडे
सहकार-दिलीप वलसे पाटिल
चिकित्सा शिक्षा – हसन मुश्रीफ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – छगन भुजबल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन – धर्मराव अत्राम
खेल – अनिल भाईदास पाटिल
महिला एवं बाल कल्याण – अदिति तटकरे

 शिंदे गुट नहीं था एकमत

एक खेमे से यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि शिंदे गुट राकांपा नेताओं को मंत्रालय का आवंंटन करने को लेकर एकमत नहीं था, लेकिन सीएम शिंदे ने उन्हें खद समझाया, तब जाकर मंत्रालय का बंटवारा हो सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे सरकार में अब मंत्रालयों के आवंटन को लेकर किसी भी प्रकार की खींचतान नहीं है। बता दें कि बीते दिनों अजित पवार और उनके आठ विधायक शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद राकांपा दो फाड़ हो गई। जहां एक तरफ अजित पवार दावा कर रहे थे कि वह असली राकांपा वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अजित पवार दावा कर रहे थे कि वो असली शिवसेना वाले हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र में लंबे समय तक राजनीतिक घमासान देखने को मिला था, लेकिन अब दावा है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान का दौर खत्म हो चुका है।

Exit mobile version