नई दिल्ली। देश में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर ABP न्यूज चैनल की तरफ से हुए एक सर्वे में सामने आया है कि देश में अगर कोई पीएम मोदी को पीएम पद के लिए टक्कर के लिए दे सकता है तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं। इस सर्वे से साफ हुआ कि राहुल गांधी के अलावा पीएम मोदी को कोई और नेता टक्कर देने में असफल है। सर्वे में सामने आया है कि, 25.6 फीसदी जनता का मानना है कि अगर भविष्य में कोई नेता है जो पीएम मोदी को टक्कर दे सकता है तो वो राहुल गांधी हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर 21.9 फीसदी जनता ने कहा है कि केजरीवाल भी पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी को लेकर मात्र 7.9 फीसदी जनता का मानना है कि भविष्य में वो PM मोदी को टक्कर दे सकती हैं। बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने इस सर्वे में जनता से सवाल किया कि भविष्य में विपक्ष की तरफ से देश का कौन सा ऐसा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकता है।
44% लोगों के लिए पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं
ABP न्यूज -C VOTER के इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि भविष्य में लोग पीएम मोदी का विकल्प किसे मानते हैं? इसके जवाब में राहुल गांधी को 26%, अरविंद केजरीवाल को 22% और ममता बनर्जी को 8% लोगों ने विकल्प के तौर माना। वहीं 44% लोग ऐसे भी रहे जो इनमें से किसी को भी पीएम मोदी के विकल्प के तौर पर नहीं मानते।
कौन बने कांग्रेस का अध्यक्ष
वहीं राहुल गांधी की राजनीति को लेकर लोगों के संतुष्ट होने पर सवाल किया तो 39% लोग उनकी राजनीति से खुश हैं वहीं 44% लोग ऐसे हैं जो राहुल गांधी से नाखुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा 17% लोगों ने ‘कह नहीं सकते’ पर अपना मत दिया है। वहीं 32% लोगों का मानना है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने लेकिन राहुल से आगे निकलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को 35% लोगों ने कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप चुना है। हालांकि 33% लोगों ने इन दोनों को भी नहीं चुना है।
कौन बेहतर प्रधानमंत्री
वहीं पीएम पद के लिए कौन बेहतर है? इस सवाल पर 60 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया जबकि 26 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को बेहतर माना है। इसके अलावा 7 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा है कि इन दोनों को पीएम पद का बेहतर उम्मीदवार नहीं मानते हैं। पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट रहने वालों की संख्या 71 फीसदी है। वहीं 26 फीसदी नाखुशी जताईजबकि 03 फीसदी ने कहा कि कह नहीं सकते हैं।