नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में कैप्टन समेत जो चार जवान शहीद हुए हैं उनके नाम पता चल गए हैं। डोडा में आतंकियों के हमले में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय सिंह शहीद हुए हैं। कैप्टन बृजेश थापा सिलीगड़ी में रहते थे और वो 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। कैप्टन थापा को हाल ही में प्रमोशन मिला था। वहीं सिपाही अजय सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के भैसावता कलां के रहने वाले थे। बाकी दो शहीदों के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।
पिछले कुछ हमलों में आतंकियों ने जम्मू रीजन को निशाना बनाना शुरू किया है। इसके पीछे यह वजह मानी जा रही है कि कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ जो अभियान चलाया उससे आतंकी कश्मीर की जगह अब जम्मू में एक्टिव हो गए हैं। जिस आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है वो भी कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बना। इस आतंकी संगठन को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबू जार ने बनाया, जो जम्मू कश्मीर के अनंतनाग शहर में एक्टिव रहा है और वहीं इसे अपने इस आतंकी संगठन को ऑपरेट करता है।
Deeply saddened by the loss of our brave and courageous Indian Army Soldiers in a counter terrorist operation in Urrar Baggi, Doda (J&K). My heart goes out to the bereaved families. The Nation stands firmly with the families of our soldiers who have sacrificed their lives in the…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 16, 2024
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दु:ख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंकवाद के संकट को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बीच रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से भी बात की है।
We will avenge death of our soldiers & thwart the evil designs of terrorists and their associates. I call upon the people to unite in the fight against terrorism & provide us accurate information so that we can intensify anti-terror operations & neutralise the terror ecosystem.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) July 16, 2024
वहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देंगे। मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें।