newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Details Of Martyred Soldiers In Doda : डोडा में जान गंवाने वाले जवानों की सामने आई डिटेल, जानिए क्यों अब जम्मू को निशाना बना रहे आतंकी

Details Of Martyred Soldiers In Doda : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर संवेदना जताते हुए कहा, राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। वहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले, हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में कैप्टन समेत जो चार जवान शहीद हुए हैं उनके नाम पता चल गए हैं। डोडा में आतंकियों के हमले में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी. राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय सिंह शहीद हुए हैं। कैप्टन बृजेश थापा सिलीगड़ी में रहते थे और वो 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। कैप्टन थापा को हाल ही में प्रमोशन मिला था। वहीं सिपाही अजय सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के भैसावता कलां के रहने वाले थे। बाकी दो शहीदों के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।

पिछले कुछ हमलों में आतंकियों ने जम्मू रीजन को निशाना बनाना शुरू किया है। इसके पीछे यह वजह मानी जा रही है कि कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ जो अभियान चलाया उससे आतंकी कश्मीर की जगह अब जम्मू में एक्टिव हो गए हैं। जिस आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है वो भी कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बना। इस आतंकी संगठन को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती अल्ताफ उर्फ अबू जार ने बनाया, जो जम्मू कश्मीर के अनंतनाग शहर में एक्टिव रहा है और वहीं इसे अपने इस आतंकी संगठन को ऑपरेट करता है।

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दु:ख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंकवाद के संकट को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बीच रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख से भी बात की है।

वहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हम अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देंगे। मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें।