नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं। वहीं, सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विपक्षी महाविकास अघाड़ी की बात करें, तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी के 10 प्रत्याशी जीते हैं। समाजवादी पार्टी के 2 और अन्य के खाते में 10 सीटें गई हैं। इस तरह प्रचंड बहुमत से बीजेपी नीत महायुति एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है।
महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में वहां जल्दी ही नई सरकार का गठन होना है। हालांकि, नई सरकार बनने के लिए 26 नवंबर की समयसीमा जरूरी नहीं है। 26 नवंबर तक चुनाव आयोग को जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट राज्य के गवर्नर को देकर चुनाव नतीजों संबंधी अधिसूचना जारी करनी होगी। इसके बाद गवर्नर तय करेंगे कि नई सरकार को शपथ कब दिलाई जाए। माना जा रहा है कि मंगलवार तक चुनाव आयोग गवर्नर को जीतने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट बनाकर देगा और अधिसूचना भी जारी कर देगा। इसके बाद महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए गवर्नर महायुति गठबंधन को न्योता देंगे।
महायुति की पिछली सरकार में बीजेपी ने शिवसेना तोड़कर आने वाले एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया था। इस बार महायुति ने किसी को सीएम फेस बनाकर चुनाव नहीं लड़ा। अब चूंकि बीजेपी को महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं, तो देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर बीजेपी सीएम बना सकती है। देवेंद्र फडणवीस पहले भी महाराष्ट्र के सीएम रहे हैं। बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार को कहा था कि एक-दो दिन में महायुति का सीएम तय हो जाएगा। वहीं, सीएम का नाम तय होने से पहले ही मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण रही लाड़की बहीण योजना उनके ही दिमाग की उपज यानी ब्रेन चाइल्ड रही है। हालांकि, इससे लगता है कि एकनाथ शिंदे का भी सीएम पद पर दावा है, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि महायुति परिवार के प्रमुख पीएम नरेंद्र मोदी हैं और उनका फैसला ही माना जाएगा।