News Room Post

Maharashtra: ‘हां…ED की वजह से है बनी महाराष्ट्र में हमारी सरकार’, फडणवीस के इस बयान से विधानसभा में मची सनसनी, लेकिन विरोधियों की हुई बोलती बंद

नई दिल्ली। अमूमन, विपक्षी दलों की तरफ से बीजेपी पर इस तरह की तोहमतें लगाई जाती हैं कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर गैर-बीजेपी शासित राज्यों में नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखाकर अपनी सरकार बना रही हैं। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से कहा जाता है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि जांच एजेंसियां अपने काम को लेकर स्वतंत्र हैं। वे अपनी निजी इच्छा से काम करती हैं। हमारा उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है, लेकिन अब इसी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘हां… जो लोग ऐसा कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में ईडी की वजह से सरकार बनी है, तो बिल्कुल ही सही कह रहे हैं।’ ध्यान रहे कि अभी हाल ही में पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी की ओर से समन जारी किया गया था, जिसे लेकर उनसे बीते कई दिनों से पूछताछ का सिलसिला जारी है। अब इसी बीच राउत ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘हां… ईडी की वजह से ही महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी है, लेकिन इसका मतलब उन्होंने बदल दिया है। फडणवीस के मुताबिक, ईडी का मतलब, E से एकनाथ शिंदे और D से देवेंद्र फडणवीस है, इन्हीं दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है।’

आपको बता दें कि आज महाराष्ट्र में विश्वास मत को लेकर वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी के पक्ष में 169 और शिंदे के समर्थन में 99 वोट पड़े हैं, तो इस तरह से महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन पाई है। ध्यान रहे कि इस दौरान विधानसभा में ईडी–ईडी के नारे लगते हुए भी दिखें। जिस पर रोष व्यक्त करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर आपको लगता है कि ईडी की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार बनी है, तो आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं, असल मायने में ईडी की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार बनी है, लेकिन आप इसका मतलब भी समझ लीजिए। इसका मतलब है E से एकनाथ शिंदे और D देवेंद्र फडणवीस।

 

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मुझ पर हंस रहे थे, आज मुझे उन लोगों पर हंसी आ रही है। कल तक यही लोग मुझ पर साल 2019 में हंस रहे थे, लेकिन आज मुझे इन पर ही हंसी आ रही है। लेकिन, आज मुझे इस बात की खुशी है कि महाराष्ट्र में एक सच्चे शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी बवाल के शुरू होने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ शिंदे प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे और देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होंगे, लेकिन बीजेपी ने यह कहकर सब को चौंका दिया कि देवेंद्र फडणवीस प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। बहरहाल, अब प्रदेश में नई सरकार का गठन तो हो चुका है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में अब आगामी दिनों में सियासी स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version