News Room Post

Devendra Fadnavis Wishes Ajit Pawar : जब अजित पवार से बोले देवेंद्र फडणवीस, दादा…आप एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आज डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को लेकर एक ऐसी बात बोल दी जिसकी चर्चा होने लगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजित दादा लोग आपको स्थाई उपमुख्यमंत्री कहते हैं लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं एक दिन आप मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे। अजित पवार छठी बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं। इससे पहले भी वो महायुति की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में भी डिप्टी सीएम थे।

आपको बता दें कि अजित पवार ने साल 2023 में शरद पवार की एनसीपी के नेताओं को अपने साथ मिलाकर पार्टी का विभाजन करा दिया। यहां तक कि पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी भी कोर्ट ने अजित पवार को दे दिया। अजित पवार ने अपने चाचा का साथ छोड़कर बीजेपी से हाथ मिला लिया और उसके बाद एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया। इस तरह से बीजेपी ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टियों को मिलाकर महायुति गठबंधन की सरकार बनाई। हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे बने।

शिंदे की सरकार में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दोनों ने डिप्टी सीएम का पद संभाला। अब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को बंपर सीटें मिलीं और देवेंद्र फडणवीस सीएम बन गए। एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद से संतोष करना पड़ा। वहीं अजित पवार ने एक बार फिर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस तरह से देखा जाए तो महायुति में शामिल तीन में से दो पार्टियों के नेता सीएम बन चुके हैं सिर्फ अजित पवार को ही अभी तक मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला है। हालांकि अजित पवार मुख्यमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षा को पहले भी उजागर कर चुके हैं।

Exit mobile version