News Room Post

Delhi: MCD चुनाव में नहीं मिला टिकट, तो हाई टेंशन तार पर चढ़ गए AAP नेता हसीब उल हसन, दे दी आत्महत्या की धमकी..

MCD Election

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में है। आप सभी 250 वार्डों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जबकि शेष उम्मीदवारों का ऐलान बीते शनिवार को किया गया था। इसके अलावा बीजेपी भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। उधर, MCD चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी तापमान अपने चरम पर है। चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में दिल्ली नगर निगम चुनाव में कौन विजयी पताका फहराने में सफल रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा टिकट नहीं मिलने पर बवाल काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। आइए, आपको आगे इसके बारे में बताते हैं।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता हसीब अल हसन को नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिला तो वो अपना रोष जाहिर करने के लिए शास्त्री पार्क स्थित हाई टेंशन तार पर ही चढ़ गए। अपने रोष को जाहिर करते हुए अली हसन ने कहा कि उन्होंने दिन रात पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम किया, लेकिन अफसोस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया होता तो वो आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने मेरे दस्तावेजों को भी जबरन जमा करा लिया है, ताकि मैं निर्दलीय चुनाव ना लड़ सकूं, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अगर मेरे दस्तावेज मुझे नहीं दिए गए, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। हालांकि, अभी तक पार्टी की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें कि इस बार आप ने कई मौजूदा पार्षदों का पत्ता काट दिया है। जिसे लेकर बीते दिनों सियासी बहस भी देखने को मिली थी। ध्यान रहे कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि, बीजेपी में अभी तक टिकट को लेकर किसी भी प्रकार का रोष देखने को नहीं मिला है। गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी चार दिसंबर को चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा सात दिसंबर को होगी। निगम चुनाव में सभी दलों के नेता चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। अब ऐसे में निगम चुनाव में किसका डंका बजता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version