News Room Post

बाइक का कटा 5 हजार का चालान, छात्र ने लगाई ट्वीट से गुहार तो SSP ने जो किया, उसने जीत लिया सभी का दिल

SSP Etawah: जवाब में छात्र दीपेंद्र यादव ने कहा - "सर आप का बहुत बहुत धन्यवाद मैं आप का कर्जी रहूँगा और उमीद करता हूँ आप जैसी कार्यशैली हर अफसर निभाये सर आप को सैलूट है"

Akash tomar

नई दिल्ली। आज के जमाने में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोगों के लिए मदद पाने का जरिया भी बन चुका है। 2014 के बाद अधिकतर ट्विटर के जरिए मोदी सरकार के मंत्री, चाहे विदेश मंत्री रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज हों, या फिर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहे सुरेश प्रभु हों, इन सभी ने ट्विटर के जरिए लगाई गई लोगों की गुहार पर फौरन मदद की। इसके अलावा प्रशासन स्तर पर भी कई ऐसे अधिकारी देखे गए हैं, जो एक ट्वीट पर ही लोगों की मदद करते हैं। इसी का ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के इटावा से देखने को मिला है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दीपेंद्र यादव नाम का एक छात्र जिसने, बाइक का 5 हजार रुपये चालान कट जाने से परेशान होकर एसएसपी इटावा आकाश तोमर से गुहार लगाई और मदद करने की बात कही।

दरअसल छात्र दीपेंद्र ने अपने ट्वीट में एक नोट भी शेयर किया है। जिसमें दीपेंद्र ने लिखा है कि, आर्थिक स्थिति ठीक ना होने वजह से वो चालान का 5 हजार रुपये देने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा है कि, “मैं पढ़ाई करके शाम को मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था कि, तभी रास्ते में चेकिंग के दौरान मुझे रोक लिया गया। मेरी बाइक नंबर प्लेट में एक नंबर हट जाने की वजह से मेरी मोटरसाइकिल का चालान काट दिया गया।”

बता दें कि दीपेंद्र ने शेयर किए गए अपने नोट में लिखा है कि, “सर, मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं इतने पैसे देने में असमर्थ हूं, कृपया मदद करें।” छात्र दीपेंद्र ने लिखा है कि, मैंने देखा और सुना है कि आप लोगों की मदद करते हैं, मेरी भी करें। बता दें कि इस ट्वीट में दीपेंद्र ने एसएसपी इटावा आकाश तोमर को टैग किया था।

इसके बाद जब इस ट्वीट पर SSP इटावा आकाश तोमर की नजर गई तो उन्होंने इसपर गौर करते हुए और दीपेंद्र द्वारा गलती स्वीकार करने के चलते उनके चालान को रद्द कर दिया। गौरतलब है कि आकाश तोमर ने छात्र की आर्थिक हालत को समझते हुए चालान रद्द करने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने दीपेंद्र को भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

इस पूरे वाकये को लेकर लोगों ने एसएसपी इटावा आकाश तोमर की जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि इसी तरह के अधिकारियों की जरुरत है देश को।

देखिए इस ट्वीट पर किस तरह से लोगों के रिएक्शन आए…

Exit mobile version