नई दिल्ली। आज के जमाने में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोगों के लिए मदद पाने का जरिया भी बन चुका है। 2014 के बाद अधिकतर ट्विटर के जरिए मोदी सरकार के मंत्री, चाहे विदेश मंत्री रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज हों, या फिर मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहे सुरेश प्रभु हों, इन सभी ने ट्विटर के जरिए लगाई गई लोगों की गुहार पर फौरन मदद की। इसके अलावा प्रशासन स्तर पर भी कई ऐसे अधिकारी देखे गए हैं, जो एक ट्वीट पर ही लोगों की मदद करते हैं। इसी का ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के इटावा से देखने को मिला है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दीपेंद्र यादव नाम का एक छात्र जिसने, बाइक का 5 हजार रुपये चालान कट जाने से परेशान होकर एसएसपी इटावा आकाश तोमर से गुहार लगाई और मदद करने की बात कही।
दरअसल छात्र दीपेंद्र ने अपने ट्वीट में एक नोट भी शेयर किया है। जिसमें दीपेंद्र ने लिखा है कि, आर्थिक स्थिति ठीक ना होने वजह से वो चालान का 5 हजार रुपये देने की हालत में नहीं है। उन्होंने कहा है कि, “मैं पढ़ाई करके शाम को मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था कि, तभी रास्ते में चेकिंग के दौरान मुझे रोक लिया गया। मेरी बाइक नंबर प्लेट में एक नंबर हट जाने की वजह से मेरी मोटरसाइकिल का चालान काट दिया गया।”
बता दें कि दीपेंद्र ने शेयर किए गए अपने नोट में लिखा है कि, “सर, मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं इतने पैसे देने में असमर्थ हूं, कृपया मदद करें।” छात्र दीपेंद्र ने लिखा है कि, मैंने देखा और सुना है कि आप लोगों की मदद करते हैं, मेरी भी करें। बता दें कि इस ट्वीट में दीपेंद्र ने एसएसपी इटावा आकाश तोमर को टैग किया था।
@akashtomarips सर मदद करें ?? pic.twitter.com/x0esSs0AhX
— Deependra Yadav (@Deepend27572523) February 10, 2021
इसके बाद जब इस ट्वीट पर SSP इटावा आकाश तोमर की नजर गई तो उन्होंने इसपर गौर करते हुए और दीपेंद्र द्वारा गलती स्वीकार करने के चलते उनके चालान को रद्द कर दिया। गौरतलब है कि आकाश तोमर ने छात्र की आर्थिक हालत को समझते हुए चालान रद्द करने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने दीपेंद्र को भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
Your chalan has been cancelled. Best wishes. https://t.co/0x4792ylYq
— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) February 12, 2021
इस पूरे वाकये को लेकर लोगों ने एसएसपी इटावा आकाश तोमर की जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि इसी तरह के अधिकारियों की जरुरत है देश को।
देखिए इस ट्वीट पर किस तरह से लोगों के रिएक्शन आए…
सर आप का बहुत बहुत धन्यवाद
मैं आप का कर्जी रहूँगा और उमीद करता हूँ आप जैसी कार्यशैली हर अफसर निभायेसर आप को सैलूट है ??
— Deependra Yadav (@Deepend27572523) February 12, 2021
Such a nice gesture,IPS Akash Tomar.
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) February 12, 2021
This is new India, Speechless hatsoff @akashtomarips sir ?
— ?????? ??????? (@Bittu_Tufani) February 12, 2021
That show excellent leadership in police department , where officer can take decision as per current situation and person condition , I had seen this type of example in American police officers and judicial system @dgpup @etawahpolice @Uppolice
— Er. SHELENDRA SHUKLA कवि (भाजपा मीडिया रिलेशन टीम) (@shelendrashukla) February 12, 2021
Well done Akash!
— Rohini Singh (@rohini_sgh) February 12, 2021
ग़लती मानी..माफ़ी मिली
— Parimal Kumar (@parimmalksinha) February 12, 2021
बहुत बहुत धन्यवाद सर जी आज ऐसा लग रहा है ।कि इटावा पुलिस अधिकारी इस bjp gov में भी यादवों को दुश्मन नहीं समझते है । वरना औरैया जिले में हमारी जमीन पर कुछ गुंडे हमे हमे खेती नहीं करने दे रहे हैं ।शिकायत करते करते थक चुके हैं । औरैया जिले के डी एम साहब और पुलिस अधिकारियों से ।
— Dileep Yadav (@dileepyadav145) February 12, 2021
Well done Akash. This has been a major problem in Delhi NCR as well. Huge fines are being imposed for crossing speed limits which changes every 5 kms.
— Vedank Singh (@VedankSingh) February 12, 2021