News Room Post

Nawab Singh Yadav Rape Case: नाबालिग से रेप में फंसा कन्नौज में सपा का नेता नवाब सिंह यादव, पीड़ित से डीएनए सैंपल मैच हुआ

Nawab Singh Yadav Rape Case: नाबालिग से रेप का मामला 11 अगस्त का है। नाबालिग की बुआ उसे लेकर कन्नौज पहुंची थी। वहां नवाब सिंह यादव ने दोनों को अपने कॉलेज बुलाया था। नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि जब नवाब सिंह यादव उससे रेप कर रहा था, तब उसकी बुआ कमरे के बाहर खड़ी थी।

कन्नौज। रेप के मामले में सपा का नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव बुरी तरह फंस गया है। कन्नौज पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में डीएनए टेस्ट कराया था। खबर है कि डीएनए टेस्ट पॉजिटिव आया है। कन्नौज पुलिस ने पहले ही नवाब सिंह यादव पर रेप का केस दर्ज किया था। अब डीएनए टेस्ट पॉजिटिव आने पर नवाब सिंह यादव पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया जाएगा। इसमें नवाब सिंह यादव के बचने के रास्ते कम दिख रहे हैं और सपा के नेता को कड़ी सजा होने के आसार हैं। इस मामले में सपा की तरफ से अलग-अलग दावे किए गए थे। कुछ नेताओं ने नवाब सिंह यादव के पक्ष में बयान दिए थे। वहीं, कन्नौज के सपा जिलाध्यक्ष ने बयान दिया था कि सपा में नवाब सिंह यादव नहीं है। वहीं, बीजेपी ने अखिलेश यादव के साथ नवाब सिंह यादव के पुराने फोटो जारी कर घेरा था। अखिलेश यादव की एक चिट्ठी भी सामने आई थी। जिसमें उन्होंने नवाब सिंह यादव की मां के निधन पर शोक जताया था।

पुलिस के पहुंचने पर नाबालिग की बुआ के साथ कमरे से इस हालत में मिला था नवाब सिंह यादव।

नाबालिग से रेप का ये मामला इसी साल 11 अगस्त का है। नाबालिग की बुआ उसे लखनऊ से लेकर कन्नौज पहुंची थी। वहां नवाब सिंह यादव ने दोनों को अपने कॉलेज बुलाया था। नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि जब नवाब सिंह यादव उससे रेप कर रहा था, तब उसकी बुआ कमरे के बाहर खड़ी थी। उसने बुआ को आवाज भी दी, लेकिन वो मदद के लिए नहीं आई। बाद में नाबालिग ने 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली थी। पुलिस जब नवाब सिंह यादव के कॉलेज पहुंची, तो कमरे में वो अंडरवियर में था और साथ में नाबालिग की बुआ भी मौजूद थी। उसके बाद पुलिस ने नाबालिग की बुआ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

नाबालिग की बुआ इसके बाद फरार हो गई थी। जिसे बीते दिनों ही पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में रेप पीड़ित नाबालिग की बुआ ने पुलिस को बताया है कि वो 5-6 साल से नवाब सिंह यादव को जानती थी। नाबालिग की बुआ और नवाब सिंह यादव के बीच शारीरिक संबंध होने की जानकारी भी मिली। रेप पीड़ित की बुआ का पहले कहना था कि वो अपनी भतीजी के लिए नौकरी के वास्ते नवाब सिंह यादव के यहां लेकर आई थी। अब डीएनए टेस्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद नाबालिग की बुआ को भी अपराध में सहयोग करने पर अदालत से कड़ी सजा मिल सकती है।

Exit mobile version