News Room Post

पंजाब : कोरोना की जंग में डटे डॉक्टर का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया, घर पहुंचे एसएसपी और मशहूर गायक

चंडीगढ़। मानसा में कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन खासकर पुलिस पूरी शिद्दत से अपना काम कर रही है। फ्रंटलाइन पर काम कर रहे डॉक्टरों को शुक्रिया कहने के लिए मानसा के एसएसपी नरेंद्र भार्गव ने अनोखा तरीका निकाला है। मानसा के सिविल अस्पताल में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर सुनील बंसल का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया।

मानसा के एसएसपी नरेंद्र भार्गव के नेतृत्व में मशहूर पंजाबी गायक आर नैट और सिद्धू मूसेवाला, लाभ हीरा और कोरवाला मान केक लेकर डॉक्टर के घर पहुंचे। पूरी पुलिस फोर्स ने डॉक्टरों को सलाम किया। पुलिस की इस अनोखी पहल की इलाके में चर्चा हो रही है।

एसएसपी नरेंद्र भार्गव ने कहा कि डॉ.सुनील बंसल ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोनो पीड़ितों का इलाज किया और कई मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं और डॉक्टर सुनील आज भी दिन-रात एक कर मरीजों को ठीक करने में लगे हैं। ऐसे में हमारा फर्ज था कि हम इस करोना फाइटर का उनके जन्मदिन पर सम्मान करें।

दूसरी ओर डॉक्टर दंपति ने पुलिस के इस काम की सराहना की। दंपति ने कहा कि वो लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। मगर पुलिस कप्तान ने आज उनके घर आकर जो सम्मान दिया है उससे उनको नई ऊर्जा मिली है और अब वो पहले से भी अधिक ताकत से करोना पीड़ितों का इलाज करेंगे।

Exit mobile version