News Room Post

‘घरेलू हवाई यात्रा’ प्रतिबंधित सूची से बाहर, गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन को दो महीने होने वाले हैं। सरकार धीमे-धीमे कई सेवाओं में शर्तों के साथ छूट दे रही है। सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानें एक बार फिर से शुरू करने के आदेश दिए हैं।

इसी के साथ गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन दिशानिर्देशों में निषिद्ध गतिविधियों की सूची से ‘यात्रियों की घरेलू हवाई यात्रा’ को हटा दिया है। इस संबंध में मंत्रालय ने विज्ञप्ति भी जारी की है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पहले किया था ऐलान

लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राहत की खबर मिली है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा ऐलान किया है। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। पुरी ने कहा कि सभी एयपोर्ट इसके लिए तैयार रहें।

उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, “देश में सोमवार, 25 मई से चरणबद्ध तरीके से विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी।” उन्होंने ट्वीट में कहा कि हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने कहा कि एहतियात के तौर पर यात्रियों को व्यक्तिगत तौर पर मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि देश में जो लॉकडाउन-4 लागू है वो 31 मई तक है लेकिन इस दौरान ही घरेलू उड़ानों को शुरू करने का फैसला किया गया है।

इससे पहले 15 मई को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 6 दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें ‘आरोगय सेतु एप’ डाउनलोड करना, वेब-चेकइन करना और बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लाना अनिवार्य है।

वो 6 दिशानिर्देश इस प्रकार हैं-

-मास्क पहनने सहित दूसरे सुरक्षात्मक कदम उठाना जरूरी होगा।

-मुसाफिरों को 4 फिट की सामाजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटन करना होगा।

-मुसाफिरों को अपने हाथ समय समय पर धोना होगा या सैनिटाइज करना होगा। 350 ml की सैनेटाइज़र की बोतल हर समय अपने साथ रखनी होगी।

-एएआई ने अपने दिशानिर्देश में कहा है कि यात्रियों के लिए आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

-मुसाफिरों को एयरपोर्ट स्टॉफ के साथ सहयोग करना होगा।

-बोर्डिंग कार्ड प्रिंटिग के बजाय वेब चेक इन करना होगा, और उसका प्रिंट आउट साथ रखना होगा।

Exit mobile version