News Room Post

भारत को सैन्य उपकरण देने को लेकर ट्रंप ने कहा कुछ ऐसा

नई दिल्ली। परिवार के साथ भारत की यात्रा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम से दिए अपने संबोधन में कहा कि, अमेरिका भारत की धरती पर सबसे अच्छे सैन्य उपकरण देने के लिए तत्पर है। ट्रंप ने अपने भाषण में भारत को अमेरिका का अच्छा दोस्त बताया।

ट्रंप ने कहा, ‘जैसा कि हम अपने रक्षा सहयोग बनाए रखते हैं, अमेरिका भारत को धरती पर सबसे अच्छे सैन्य उपकरण देने के लिए तत्पर है। हम अब तक का सबसे बड़ा हथियार बनाते हैं। हम सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं और हम अब भारत के साथ काम कर रहे हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टरों और अन्य उपकरणों के लिए 3 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।’

आपको बता दें कि मोटेरा स्टेडियम जाने से पहले ट्रंप साबरमती आश्रम गए। जहां उन्होंने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहां अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।’

बता दें कि साबरमती आश्रम से ही महात्मा गांधी ने भारत के अहिंसक स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था। साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा एक साथ रहे थे। बता दें कि साबरमती आश्रम 20वीं सदी की शुरुआत में बना। आश्रम में अब एक गांधी स्मारक संग्रहालय और एक कमरे में गांधी का चरखा और मेज रखी है। गांधीवादी विचारधारा के लोगों के लिए यह स्‍थान किसी मंदिर से कम नहीं है।

Exit mobile version