News Room Post

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया ‘कोविड इंडिया सेवा’ का शुभारंभ

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना महामारी के बारे में सही समय पर लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को ‘कोविड इंडिया सेवा’ का शुभारंभ किया। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति में ‘कोविड इंडिया सेवा’ का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से लाखों भारतीयों के साथ संचार का सीधा चैनल स्थापित करने के लिए एक परस्पर संवाद का मंच प्रदान होगा।

इस पहल से ही कोविड-19 की महामारी के कठिन समय में पारदर्शी ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम बनाने और लोगों के प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम हुआ जा सकेगा। इसके माध्यम से लोग कोरोना संक्रमण के बारे में सही समय में सही जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Exit mobile version