News Room Post

डॉ हर्षवर्धन से संसद में हुई बदतमीजी तो भड़के अजय आलोक, राहुल गांधी को कहा- ‘पूरा सटक गए…’

rahul GAndhi Ajay Alok

नई दिल्ली। शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एक ऐसा बयान दिया कि कांग्रेस के सांसदों में खलबली मच गई। इस बयान से कांग्रेसी सांसद इतने नाराज हो गए कि वह हाथापाई के इरादे से हर्षवर्धन की तरफ दौड़ पड़े। जब ये सब हो रहा था तब उस वक्त राहुल गांधी भी सदन में मौजूद थे।

डॉ. हर्षवर्धन ने राहुल के डंडे वाले बयान का किया जिक्र

बता दें कि प्रश्नकाल में जब राहुल गांधी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से सवाल पूछा। इस सवाल का जवाब देने से पहले डॉ. हर्षवर्धन ने उनके डंडे वाले बयान पर कहा कि गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, वह उसकी निंदा करते हैं।

कांग्रेस सांसद आक्रामक ढंग से डॉ हर्षवर्धन की तरफ बढ़े

डॉ. हर्षवर्धन के इतना कहते ही कांग्रेसी, तृणमूल, द्रमुक और अन्य सांसद अपनी सीटों पर खड़े हो गए और हर्षवर्धन के इस बयान की आलोचना करने लगे। इसी बीच कांग्रेस के सांसद मनिकाम टैगोर आक्रामक ढंग से डॉ हर्षवर्धन के बहुत नजदीक आ गए। जिसके बाद मौके की नजाकत देखते हुए भाजपा के सांसद भी आगे आ गए।

वीडियो-

अजय आलोक ने दी तीखी प्रतिक्रिया

इस घटना पर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। एनडीए की सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के नेता अजय आलोक ने भड़कते हुए राहुल गांधी को कहा, “भई राहुल गांधी आप के कहने पर आपके सांसद माणिकराम मारने चले गए हर्षवर्धन जी को लोक सभा में !!! पूरा सटक गए हो क्या ? अगर NDA के सांसद आप की और बढ़ जाते तो क्या होता भई ?? सदन आते वक्त दिमाग़ घर पे मत भूल आइए।

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा

इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन लोकसभआ में राहुल गांधी के बयान पर बोल रहे थे तभी कांग्रेस सांसद मनीकाम टैगोर उनकी तरफ तौड़। भारत के लिए लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। वहीं हर्षवर्धन ने राहुल से इस टिप्पणी पर माफी मांगने की बात कही।

मनिकाम को लेकर राहुल गांधी ने कहा

मनिकाम को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री (हर्षवर्धन) ने ऐसा मुद्दा उठाया जो मैंने कहीं बाहर कहा था, इसका प्रश्नकाल से कोई लेना देना नहीं था। वायनाड पर मेरे सवाल का जवाब हर्षवर्धन जी ने नहीं दिया। हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा, वो हमारी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं।’ राहुल ने कहा, ‘आप टेलीविजन का जो कैमरा है उसके वीडियो को देख लीजिए, मनिकाम टैगोर जी ने किसी पर हमला नहीं किया, उल्टा उनपर हमला हुआ है।’

Exit mobile version