News Room Post

Coronavirus: जानिए कौन ले सकता है कोरोना की 2डीजी दवा, DRDO ने ट्वीट कर दी अहम जानकारी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित की गई दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि यह दवा डीआरडीओ ने रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ मिलकर बनाई है। दरअसल डीआरडीओ ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि यह दवा डॉक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन और निगरानी के अंदर कोविड-19 मरीजों को दी जा सकती है।

DRDO ने ट्वीट कर दी अहम जानकारी

-DRDO ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से मान्य निर्देशों जारी किए हैं। इसके मुताबिक, यह दवा उन कोरोना मरीजों को दी जा सकती है जो अस्पताल में भर्ती हैं।

– यह दवा कोरोना संक्रमण के पहले 10 दिनों के अंदर या उससे पहले मरीज को दी जानी चाहिए।

-अनियंत्रित डायबिटीज, गंभीर हृदय रोग वाले मरीज, एआरडीएस, कमजोर गुर्दे वाले मरीजों पर अभी तक 2 डीजी दवा का परीक्षण नहीं किया गया है। इसलिए इन लोगों को यह दवा नहीं देनी चाहिए।

– इसके अलावा 2 डीजी दवा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही 18 साल से कम आयु के किशोर-किशोरियों को भी यह दवा नहीं दी जानी चाहिए।

-मरीजों/परिजनों को अगर यह दवा चाहिए तो वह अपने अस्पताल से आपूर्ति के लिए हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डी लैब से संपर्क करने को कहें।

Exit mobile version