News Room Post

Tap Water To Each House: मोदी सरकार की एक और उपलब्धि, देश के 11 करोड़ घरों तक नल के जरिए पहुंचाया पीने का साफ पानी

modi and tap water

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश के 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसकी जानकारी जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी। शेखावत के इस बारे में ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने हर घर जल संबंधी उपलब्धि पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है। ये हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था। उन्होंने लिखा कि जल जीवन मिशन के तहत जो भी लक्ष्य मंत्रालय ने तय किए, उनको हमारी टीम ने हकीकत में तब्दील किया है। टीम की इस मेहनत से ही हम इस बड़ी उपलब्धि को हासिल कर सके हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत के इस ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने शेखावत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया जाना बड़ी उपलब्धि है। भारत के लोगों के हर घर तक जल पहुंचाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया है। जिनको भी इससे फायदा हुआ, उनको पीएम मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने हर घर जल मिशन से जुड़े सभी कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि साल 2019 में दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर तक नल से साफ पानी पहुंचाने की योजना शुरू की थी।

मोदी ने योजना शुरू करते वक्त कहा था कि देश में आमतौर पर लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिलता है। इस वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को गंभीर बीमारियों का शिकार बनना पड़ता है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत देश के सभी घरों तक नल के जरिए पेयजल पहुंचाने का वादा किया था। ये योजना हर राज्य में बड़े पैमाने पर लागू की गई। इस योजना के तहत गांवों में भी हर घर नल से पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

Exit mobile version