नई दिल्ली। कभी-कभी जाने या अनजाने में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिसको लेकर किरकिरी हो जाती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा में कांग्रेस के साथ हुआ। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन रैली करने पहुंचीं कुमारी शैलजा की मौजूदगी में मंच पर बोलते हुए कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने अपील कर दी कि कांग्रेस को हरियाणा से दफा करो। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जिस समय राहुल गांधी हरियाणा में कांग्रेस के अंतर्कलह पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं, उसी समय कुमारी शैलजा के मंच से आवाज उठती है – हुड्डा की कांग्रेस को हरियाणा से दफा करो।<br><br>राहुल गांधी के “हम आरक्षण हटा देंगे” वाले बयान से दलित समाज आहत और आक्रोशित है। 5 अक्टूबर को हरियाणा… <a href=”https://t.co/h27yfsl237″>pic.twitter.com/h27yfsl237</a></p>— Amit Malviya (@amitmalviya) <a href=”https://twitter.com/amitmalviya/status/1841374298650329235?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 2, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
अमित मालवीय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, जिस समय राहुल गांधी हरियाणा में कांग्रेस की अंतर्कलह पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं, उसी समय कुमारी शैलजा के मंच से आवाज उठती है-हुड्डा की कांग्रेस को हरियाणा से दफा करो। राहुल गांधी के ‘हम आरक्षण हटा देंगे’ वाले बयान से दलित समाज आहत और आक्रोशित है। 5 अक्टूबर को हरियाणा से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। अब बीजेपी नेता अमित मालवीय की इस बात को लेकर सवाल उठता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता जिसने हरियाणा से कांग्रेस को दफा करने की अपील कर दी, क्या उसकी जुबान फिसल गई थी या सच में कांग्रेस की आरक्षण विरोधी नीतियों से नाराजगी के चलते उसने जानबूझकर यह बात कही।
आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस में शीर्ष क्रम के नेताओं के बीच आपसी विवाद खुलकर सामने आ चुका है। मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा आमने-सामने हैं। कुमारी शैलजा कई मौकों पर खुद को सीएम पद का दावेदार बता चुकी हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को लेकर कटाक्ष किया था कि हरियाणा कांग्रेस में सीएम पद को लेकर बाप और बेटा दोनों दावेदार हैं।