News Room Post

Murder In Delhi: दिल्ली में सामूहिक हत्याकांड, ड्रग एडिक्ट युवक ने माता-पिता, दादी और बहन की चाकू से घोंपकर ली जान

death large

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। पुलिस के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम जिले के पालम इलाके में केशव नाम के एक युवक ने अपने परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों में युवक के माता-पिता, दादी और बहन हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार यानी बीती रात करीब साढ़े 10 बजे उसे वारदात की जानकारी मिली थी। सभी की हत्या चाकू से गोदकर की गई है। मृतकों के नाम दिनेश कुमार (42), दर्शन सैनी (40), दीवानो देवी और उर्वशी (22) हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ड्रग्स लेता है और बीते दिनों ही डी-एडिक्शन सेंटर से लौटा था। केशव 25 साल का है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

केशव ने माता-पिता, दादी और बहन की हत्या क्यों की, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पालम थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि ड्रग्स लेने से रोके जाने की वजह से शायद उत्तेजित होकर उसने घरवालों को मौत की नींद सुलाने का फैसला कर लिया। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस सामूहिक हत्याकांड की वजह का पता पूछताछ से लगा लिया जाएगा।

दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के सनसनीखेज खुलासे के बाद ये दूसरी बड़ी हत्या की वारदात है। श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर लगा है। आफताब पर आरोप है कि उसने इस साल 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी थी। जिसके बाद चाकू से उसकी लाश को 35 टुकड़ों में काट डाला था। इन टुकड़ों को वो छतरपुर के अपने घर से महरौली के जंगल में ले जाकर फेंकता रहा। काफी दिनों से श्रद्धा का पता न चलने पर उसके एक दोस्त ने मामले की जानकारी लड़की के पिता को दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था।

Exit mobile version