News Room Post

BJP Targets Congress In Cocaine Recovery Case In Delhi : राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में मिलने लगा नशे का सामान…दिल्ली में कोकीन बरामदगी मामले में कांग्रेस नेता का नाम सामने आने पर बीजेपी ने उठाया सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त किए जाने के दौरान गिरफ्तार तुषार गोयल का कांग्रेस से कनेक्शन सामने आने के बाद अब बीजेपी इस मामले में हमलावर हो गई है। इस इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भारत में मुख्य रिसीवर तुषार गोयल साल 2022 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की आरटीआई सेल का चेयरमैन था। इसी बात को लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी और किंगपिन तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है। जो बहुत गंभीर बात है। इससे यह बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक जो नफरत के सामान जो दिख रहे था अब नशे का सामान भी मिलने लगा है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, &quot;Yesterday in Delhi, drugs worth Rs 5,600 crores were seized. This quantity is important as during the UPA government (2006-2013) only drugs worth Rs 768 crores were seized across India…The BJP government from 2014-2022 has seized… <a href=”https://t.co/U5nZjTfyOr”>pic.twitter.com/U5nZjTfyOr</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1841726585591795950?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 3, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

त्रिवेदी ने कहा कि 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गईं। यह मात्रा महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यूपीए सरकार के 2006 से 2013 के बीच पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गईं। जबकि बीजेपी सरकार में 2014-2022 में 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। बीजेपी नेता ने तुषार गोयल को भारतीय युवा कांग्रेस की आरटीआई सेल का प्रमुख नियुक्त किए जाने का एप्वाइंटमेंट लेटर भी दिखाया। हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ भी ड्रग रैकेट चलाने वाले तुषार गोयल की फोटो बीजेपी नेता ने दिखाई। इतना ही नहीं जांच एजेंसी को तुषार गोयल के फोन से दीपेंद्र हुड्डा का नंबर भी मिला है।

त्रिवेदी ने सवाल किया, क्या यह 5600 करोड़ रुपए का कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा था? क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं की ड्रग तस्करों के साथ कोई सेटिंग है? कांग्रेस खासकर हुड्डा परिवार को जवाब देना चाहिए कि आपका तुषार गोयल से क्या संबंध है? गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलो थाई मैरुआना जब्त की थी। चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया था।

Exit mobile version