News Room Post

Chandauli Police Sister Marriage: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP अनिरुद्ध सिंह ने करवाई मुंहबोली बहन की शादी, पुलिसवालों का दिखा अनोखा रूप

नई दिल्ली। हाथों में माला लिए दरवाजे पर खड़े ये पुलिस वाले अपने अधिकारी या किसी वीआईपी के आव भगत के लिए नहीं खड़े हैं। बल्कि अपनी मुंह बोली बहन की शादी में दूल्हा पक्ष के स्वागत के लिए खड़े हैं। जी हां, पुलिस का खौफ अपराधियों के मन में तो होता ही है लेकिन नियम-कानूनों को लेकर अपने सख्त रूख के चलते पुलिसवालों के सामने आम लोग भी सहजता नहीं दिखा पाते, लेकिन यूपी के चंदौली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पुलिस अधिकारियों को लेकर आपकी सोच बदलकर रख देगा। दरअसल, चंदौली में एक ऐसी शादी हुई जिसमें वधू पक्ष की जिम्मेदारी चंदौली पुलिस ने निभाई।शादी पूरी होने के बाद बारात में शामिल सभी लोगों ने इस अनोखे विवाह को लेकर चंदौली पुलिस को धन्यवाद दिया। शादी समारोह में एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक, विधायक ब्लाक प्रमुख और दूसरे पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान चंदौली पुलिस ने युवती की शादी की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले कर बिना किसी दहेज के शादी पूरी करवाई।

असल में, जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के आवाजापुर गांव निवासी शिखा का परिवार बहुत गरीब है और दहेज के अभाव में उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। बेटी की शादी के गम में कुछ महीने पहले मां ने भी आत्महत्या कर ली थी। बेटी की शादी के नेक काम मे आवाजापुर के समाजसेवी दुर्गेश सिंह आगे आए और सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से युवती की शादी को लेकर बातचीत की, मामले में सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने शिखा, उसके परिजनों और लड़के वालों से भी चर्चा भी। इसके बाद गांव के ही अवधेश से शिखा की शादी तय कर दी गई। शिखा की शादी की सभी जिम्मेदारी सीओ ने अपने कंधे पर ले ली और 22 अप्रैल को हल्दी की रसम पूरी की गई, जिसमें खुद अनिरुद्ध सिंह शामिल रहे और 23 अप्रैल को धूमधाम से शिखा और अवधेश की शादी हुई। द्वार पर बारात के स्वागत में सीओ अनिरुद्ध सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बारातियों का स्वागत करके दूल्हे को जयमाल की स्टेज तक पहुंचाया गया और जयमाला का कार्यक्रम पूरा कराया गया। इस दौरान वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती और ब्लॉक प्रमुख समेत कई लोग मौजूद रहे।

वैसे सर्किल ऑफिसर अनिरूद्ध सिंह पहली बार सुर्खियों में नहीं आए हैं। बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है और बीते साल ही उन्हें डिप्टी एसपी बनाया गया था। गरीब परिवार की बेटी के भाई के रूप में अपना फर्ज निभाते हुए सीओ अनिरुद्ध सिंह ने जो काम उन्होंने किया इससे वे बहुत खुश हैं।.उनकी कोई बेटी नही है इसलिए अपनी मुंह बोली बहन की शादी में धूमधाम से कर रहे हैं।

Exit mobile version