पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद में कुर्सियां फेंकी गई। जिसके बाद यात्रा में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। खबरों के अनुसार वे औरंगाबाद के कंचनपुर पंचायत में वे पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उनपर कुर्सी के टुकड़े से हमला किया गया है। इस हमले में नीतीश कुमार बाल बाल बच गए हैं। बता दें कि हमले के दौरान जब उनपर कुर्सी का टुकड़ा फेंका गया तब वह नीतीश कुमार के बगल से गुजरा। अगर थोड़ी देरी होती तो यह टुकड़ा नीतीश कुमार के चेहरे पर लग सकता था जिससे नीतीश कुमार बुरी तरह घायल हो सकते थे।
लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर पहली बार हमला हुआ है क्योंकि उनके काफिले पर पिछले साल भी हमला हुआ था। पिछले अगस्त में फूलों की माला उनपर फेंका गया था। फूलों की यह माला जदयू के किसी नेता द्वारा फेंका गया था। इससे पहले 12 अप्रैल को नालंदा में नीतीश कुमार की तरफ पटाखा फेंका गया था। वहीं साल 2020 में मधुबनी में नीतीश के मंच पर प्याज फेंका गया था। वहीं औरंगाबाद में इससे पहले 2018 की एक रैली में उनपर चप्पल फेंककर मारी गई थी।