News Room Post

Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में फिर हिली धरती, महसूस किए भूकंप के हल्के झटके

Earthquake

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप से धरती हिली है। 24 घंटे के अंदर यहां भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक, शाम 4 बजकर 42 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए हैं। गनीमत की बात है कि इस भूकंप में किसी तरह के जानमाल का नुकसान की अभी तक खबर सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 2.7 तीव्रता मापी गई। बता दें कि दूसरी मर्तबा है जब दिल्ली-एनसीआर में लगातार भूकंंप से धरती कांपी है। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। करीब रात 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके आए थे।

इतना ही नहीं दिल्ली-NCR में लोग दशहत में आ गए थे और अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए थे। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी। राजधानी दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में भूकंप से धरती हिली थी।

वहीं दिल्ली के शकरपुर इलाके में लोग इस कदर खौफ दिखा कि लोगों घरों से बाहर आ गए थे और कुछ लोगों ने ये दावा कर दिया था कि भूकंप के झटकों के बाद बिल्डिंग झुक गई है। हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस दावे को गलत ठहराया था।

 

Exit mobile version