News Room Post

ED ने PFI के बैंक अकाउंट पर चलाया चाबुक, 23 खातों पर लगाया ताला

ED and PFI

नई दिल्ली। आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। ध्यान रहे कि ईडी ने पीएफआई के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की है, जब बीते दिनों उक्त संगठन केरल में रैली आयोजित करने के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगलता हुआ दिखा था। बता दें कि पीएफआई द्वारा आयोजित की गई रैली में एक बच्चा भी अपने पिता के कांधे पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए देखा गया था।

लेकिन, हैरानी की बात तो ये थी कि वहां मौजूद केरल पुलिस यह सबकुछ मूकदर्शक बन कर देख रही थी। जिसका बाद में संज्ञान लेते हुए एनसीपीसीआर ने केरल पुलिस रो नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। बहरहाल, अब ईडी द्वारा पीएफआई के 23 बैंक खातों को फ्रीज करने का मामला प्रकाश में आया है। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

बता दें कि इससे पहले भी पीएफआई कई आतंकी  गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है। जिसे ध्यान में रखते हुए कई मर्तबा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। इससे पहले भी हिजाब मुद्दे को लेकर भी पीएफआई की सक्रियता भा देखने को मिली थी। लेकिन, अफसोस अभी तक पीएफआई के खिलाफ कोई भी ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उसके नापाक इरादों पर लगाम लगाई जा सकें। ऐसे  में देखना होगा कि आगे चलकर पीएफआई के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version